यामाहा की बाइक और स्कूटर : आपको बता दे की यामाहा भारतीय बाजार में कई बेहतरीन दोपहिया वाहन बेचती है। कंपनी ने त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले अपनी बाइक और स्कूटर पर Discount ऑफर की घोषणा की है। कंपनी अपनी बाइक और स्कूटर पर किस तरह के ऑफर (यामाहा डिस्काउंट 2024) दे रही है। आइए जानते हैं।
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक और स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। क्या है यह ऑफर? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
यामाहा की बाइक और स्कूटर Discounts 2024
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यामाहा की FZ सीरीज की सभी बाइक्स पर कैशबैक और कम डाउन पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। FZ- FI, FZ-S FI V3 और V4 बाइक्स पर सात हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही इन बाइक्स को 7999 रुपये की डाउन पेमेंट के बाद घर लाया जा सकता है।
Offers on Yamaha Scooters
बाइक के साथ-साथ कंपनी अपने स्कूटर पर भी ऑफर दे रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी Fascino 125 और Ray ZR हाइब्रिड स्कूटर पर कैशबैक और कम डाउन पेमेंट की सुविधा दे रही है। इन स्कूटर को 2999 रुपये के डाउन पेमेंट और 4000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।
यामाहा की बाइक और स्कूटर क्या है कीमत
यामाहा द्वारा पेश की गई FZ FI की एक्स-शोरूम कीमत 1.16 लाख रुपये है। FZ-S FI V3 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है और इसका V4 वर्जन 1.29 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, यामाहा फैसिनो स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 79900 रुपये और रे जेडआर की कीमत 85030 रुपये है।
किससे है मुकाबला
यामाहा की FZ सीरीज की बाइक्स 150 सीसी सेगमेंट में पेश की गई हैं। इस सेगमेंट में इनका मुकाबला बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, हीरो एक्सट्रीम, होंडा यूनिकॉर्न जैसी बाइक्स से है। वहीं, स्कूटर सेगमेंट में पेश की गई फैसिनो और रे जेडआर को 125 सीसी सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इन स्कूटर्स का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125, हीरो डेस्टिनी 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 से है।