Revolt RV1 : आपको बता दे की इस समय भारतीय बाजार में कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बेचती हैं। Revolt ने भी एक हफ्ते पहले नई कम कीमत वाली बाइक Revolt RV1 लॉन्च की है। इसे बहुत कम समय में बड़ी संख्या में बुकिंग मिल गई है। कंपनी को कितने समय में कितनी बुकिंग मिली हैं? बाइक में किस तरह के फीचर्स और रेंज मिलती है? आइए जानते हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में रिवोल्ट ने 17 सितंबर को दो नई बाइक लॉन्च की हैं। लॉन्च के तुरंत बाद ही इन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। एक हफ्ते में इन बाइक्स को कितनी बुकिंग मिली हैं? इनकी कीमत क्या है और इन्हें किस तरह के फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है?
Revolt RV1 मिली बंपर बुकिंग
रिवोल्ट ने जानकारी दी है कि कंपनी द्वारा 17 सितंबर को लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 को महज एक हफ्ते में 16 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं।
Revolt RV1 की कितनी दमदार बैटरी और मोटर
कंपनी ने 17 सितंबर को नई बाइक के तौर पर RV1 लॉन्च की। इसके दो वैरिएंट बाजार में उतारे गए। इनमें RV1 और RV1+ शामिल हैं। इनमें 2.2 kWh और 3.24 kWh क्षमता की बैटरी लगी हैं। इससे बाइक 100 किलोमीटर और 160 किलोमीटर तक चल सकती है। दोनों ही बैटरियां IP67 रेटिंग के साथ आती हैं। इन्हें फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
Revolt RV1 में कैसे हैं फीचर्स
बाइक में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, डुअल डिस्क ब्रेक, छह इंच का डिजिटल डिस्प्ले, 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 17 इंच के टायर लगे हैं।
Revolt RV1 कितनी है कीमत
Revolt RV1 की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 84990 रुपए रखी है। वहीं, RV1+ को 99990 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Yamaha Ray ZR Street Rally Scooter नए फीचर्स और रंगों के साथ हुआ लॉन्च,