Cane up.in: सिर्फ़ 2 मिनट में घोषणा पत्र यहाँ से डाउनलोड करे एवं भरने की प्रक्रिया जानें

Cane up.in:चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए ऑनलाइन स्वयम घोषणा पत्र भरने की शुरुवात की गयी है । ये ई सुविधा किसानो की भागदौड़ ,कार्यालय के चक्कर से मुक्ति दिलाती है।

Table of Contents

गन्ना घोषणा पत्र क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं गन्ना किसान भाइयों गन्ना पेराई सत्र 2024-2025 के लिए सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें किसान गन्ना सर्वे के साथ ही घोषणा पत्र अपलोड कर सकते हैं । यह सुविधा किसानो को कोविड-19 के बाद से विभाग की वेबसाइट www.caneup.in पर ऑनलाइन मुहैया कराई गई है, जिससे कि वह अपना गन्ना रकबा और जमीन के दस्तावेज को वेबसाइट पर अपलोड कर दें जिसके आधार पर ही गन्ना कृषकों का सट्टा संचालित किया जाएगा ,किसान भाई अपना घोषणा पत्र जरूर भरें ,नहीं तो उनका सट्टा बंद किया जा सकता है ।

Cane UP घोषणा पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

गन्ना किसान अब घर बैठे ही अपना घोषणा पत्र बहुत आसानी से भर सकते हैं। इसके लिए बस कुछ आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।

  • किसान का आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी।
  • किसान का बैंक खाता नंबर।
  • खतौनी नंबर और खतौनी की पीडीएफ कॉपी।
  • पुलिस स्टेशन, ब्लॉक और तहसील के बारे में जानकारी।

Caneup.in पर ऑनलाइन घोषणा कैसे भरें किसान? 

  • सबसे पहले caneup.in गन्ना किसानों की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद “आँकड़े देखे” बटन पर क्लिक करें।
  • आप enquiry.caneup.in पर पहुँचेंगे। यहाँ पर आपको एक कैपट्चा डालना होगा और फिर “View” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कैपट्चा डालने के बाद एक नई वेबपेज खुलेगा। इसमें आपको अपनी डिटेल्स डालनी होंगी।
  • अगर आपके पास UGC कोड (कृषक कोड) है, तो उसे डालकर “View” बटन पर क्लिक करें।
  • अगर आपको कोड याद नहीं है, तो अपने जिला का चयन करें, फिर अपनी मिल (factory) और गांव (village) चुनें, और अंत में अपना नाम (Grower) लिस्ट में से चुनें।
  • आप जब अपना नाम चुन लेंगे, तो सर्वर से आपका डाटा लोड होने में कुछ सेकंड लग सकते हैं।
  • जैसे ही डाटा लोड हो जाता है, आप अपना नाम और गन्ना सर्वे आदि देख सकते हैं।
  • उसके बाद, “Enter Revenue Data” लिंक पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका घोषणा पत्र cane up in 2024-25 भर जाएगा।

किसान भाई घोषणा पत्र यहाँ से डाउनलोड करे 

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 25 

cane up | cane up.in 2024 25 | caneup | caneup.in | Caneup | caneup-in | caneup.xyz | caneup.in | enquirycane up in | Sugarcane News |

Leave a Comment